कोरोना : नए डेल्टा+ वैरिएंट ने सरकार की बढ़ाई चिंता, देश में 24 घंटे में आए 48 हजार नए मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है लेकिन अलग-अलग हिस्सों में नए डेल्टा+वैरिएंट ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। पंजाब के साथ हरियाणा में भी नए डेल्टा वैरिएंट का केस सामने आया है। हरियाणा सरकार समेत केन्द्र सरकार के लिए भी चिंता बढ़ गई है। इसके विशेषज्ञों की टीम लगा दी गई है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 48 हजार 698 नए मामले सामने आए हैं।

राहत की बात यह है कि अब देश में कोरोना के इलाजरत मरीज घटकर 6 लाख से नीचे आ गए हैं। 86 दिनों बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना के सक्रिय मामले इतने घटे हों। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव केस कुल संक्रमण के मामलों के सिर्फ 1.97 फीसदी ही रह गए हैं। मौजूदा समय में देश में कोरोना के कुल 5 लाख 95 हजार 565 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, अभी तक कोरोना से देश में कुल 2 करोड़ 91 लाख 93 हजार 85 लोग ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़े – जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

डेल्टा प्लस को लेकर यूपी सरकार सख्त

उधर डेल्टा प्लस का खतरा अब उत्तर प्रदेश में भी मंडराने लगा है। नागपुर से आए एक व्यक्ति में डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि होने के बाद सीएम योगी ने अहम निर्देश दिए है। सीएम ने प्रदेश में आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच कर उनके सैम्पल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं।

मराठवाड़ा में कोरोना के 414 नये मामले, 18 की मौत

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 महामारी के 414 नये मामले सामने आये और 18 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से द्वारा एकत्र किये गये विवरण के मुताबिक क्षेत्र के आठ जिलों में से बीड जिला सबसे अधिक प्रभावित रहा जहां 176 नये मामले सामने आये और आठ लोगों की मौत हुई।

इसके बाद जालना में 23 नये मामले सामने आये और चार लोगों की मौत हुई। वहीं औरंगाबाद में 66 नये मामले और तीन की मौत हुई, लातूर में 50 नए मामले और एक व्यक्ति की मौत हुई, उस्मानाबाद में 46 नये मामले दर्ज किये गए और एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि परभणी में 36 नये मामले सामने आये तथा एक व्यक्ति की मौत हुई। इसी प्रकार नांदेड़ में आठ नए मामले तथा हिंगोली में छह नये मामले दर्ज किये गये।

वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारियों दिये सख्त निर्देश

मध्यप्रदेश के मुरैना में जिला प्रशासन ने अधिकारियों को टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लेते हुए चलने की नसीहत दी है और कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही नही होनी चाहिये। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने जिले के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये है कि कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को पंचवर्षीय योजना मानकर न चले और वे उसे प्राप्त लक्ष्य को प्रतिदिन उपलब्धी मानकर पूर्ण करें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने कहा उन्हें प्रतिदिन मिलने वाला वैक्सीनेशन दूसरे दिन के लिये बचना नहीं चाहिये। उन्होंने तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने के निर्देश दिये।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, संयुक्त कलेक्टर संजीव कुमार जैन, एलके पाण्डेय, एसडीएम, समस्त जिलाधिकारी तथा गूगल मीट से अनुभाग स्तर के एसडीएम तथा ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। कलेक्टर ने कहा कि हमारा मुख्य टारगेट 18 वर्ष से अधिक आयु वाले शत-प्रतिशत लोगों में वैक्सीनेशन हो जाये। जितने डोज प्रतिदिन मिल रहें है, उतने लोंगो को वैक्सीन लग जानी चाहिये। डोज बचना नहीं चाहिये। वैक्सीन ही जिंदगी का सबाल है, ऐसा न हो कि वैक्सीन से वंचित रहे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।