विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7.4 करोड़ के पार पहुंची

Coronavirus

वाशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के टीके के इंतजार के बीच विश्व में इस महामारी से अबतक 7.4 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है तथा 16 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में अबतक 74,087,090 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है तथा 16 लाख चालीस हजार लोगों की जान जा चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था। इस महामारी से अमेरिका, भारत और ब्राजील अभी तक से सबसे अधिक प्रभावित देश हैं।

यह भी पढ़े – बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी घुसपैठिये ढेर

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।