मृतकों की संख्या फिर हुई एक हजार के पार

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में एक पखवाड़े से लगातार कमी के बाद अब यह फिर से एक हजार से पार हो गयी है हालांकि इस बीमारी से मुक्त होने वालों की तादाद में निरंतर बढ़ोतरी के साथ सक्रिय मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है और इसकी दर 10.45 फीसदी पर आ गयी। अक्टूबर की शुरुआत में मृतकों की संख्या 1000 से अधिक रही लेकिन तीन अक्टूबर के बाद इसमें गिरावट आती गयी और 15 दिनों से इनकी संख्या औसतन 600 से 900 के बीच रही लेकिन रविवार को यह संख्या फिर एक हजार से ऊपर हो गयी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1033 संक्रमितो की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1.14 लाख हो गयी। इसी अवधि में 72,614 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक करीब 66 लाख मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों में कमी आने से सक्रिय मामले 11,776 घटकर 7.83 लाख रह गये। इस दौरान 61,871 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद इनका आंकड़ा 74.94 लाख हो गया। देश में स्वस्थ होने वालों की दर 88 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.52 फीसदी है।

कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 4442 कम होकर 1.85 लाख रह गये हैं जबकि 463 की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,965 हो गयी है। इस दौरान 14,238 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13.58 लाख हो गयी। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1780 की कमी से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1.10 लाख हो गई हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 10,427 पर पहुंच गया है तथा अब तक 6.37 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।