यूक्रेन में बुझा घर का इकलौता चिराग

Ukraine sachkahoon

युद्ध के बीच बरनाला के चंदन की ब्रेन हैमरेज से मौत

  • चार वर्ष पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था यूक्रेन

बरनाला (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। रूस व यूक्रेन (Ukraine) में जारी युद्ध के कारण गोली लगने से हुई कर्नाटक के नवीन की मौत के बाद अब बरनाला के जिंदल परिवार पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जिंदल परिवार के इकलौते बेटे चंदन की मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हो गई।

जानकारी देते मृतक के ताया कृष्ण गोपाल ने बताया कि उनके भाई शीशन कुमार जिन्दल का पुत्र चन्दन जिन्दल (21) करीब चार साल पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन के स्टेट वनीसिया गया था। जहां से बीती तीन फरवरी को डाक्टरों ने फोन पर उनसे चंदन जिन्दल के दिमाग का ऑपरेशन करने की मंजूरी मांगी, क्योंकि डॉक्टरों मुताबिक चंदन के दिमाग और दिल में क्लोट आने से ही उसको पैरालाईज हो गया था। उन्होंने तुरंत फोन पर ही डॉक्टरों को चंदन का ऑपरेशन करने की लिखित मंजूरी भेज दी थी।

इसके बाद वह और उनका भाई शीशन कुमार अपने बेटे का पता लेने के लिए यूक्रेन (Ukraine) चले गए थे। इसके बाद रूस और यूक्रेन  के बीच जंग शुरू होने की जानकारी मिली और वह भी उधर फंस गए थे। उन्होंने बताया कि चंदन जिन्दल का ऑपरेशन हो गया था जो सफल रहा और डॉक्टरों मुताबिक उसकी सेहत में भी लगातार सुधार हो रहा था। जिसके बाद वह अपने भाई के कहने पर बीते कल एक मार्च को ही यूक्रेन से भारत वापिस आया था जबकि उनका भाई शीशन कुमार अभी भी चंदन जिन्दल के पास ही था।

डॉक्टरों ने चंदन जिन्दल को भले ही खतरे से बाहर बताया था, लेकिन दो मार्च को सुबह के वक्त फोन पर चंदन जिन्दल की मौत की खबर सुनते ही उनके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उन्होंने बताया कि उन्होंने मांग की कि उनके भाई को चंदन जिन्दल की मृत देह को भारत लाने के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। 16 साल पहले चंदन जिन्दल के दूसरे भाई की भी 12 साल की आयु में ही मौत हो गई थी। चंदन जिन्दल (Ukraine) की एक बहन है जो विवाहित है। चंदन जिन्दल की मौत की खबर मिलते ही परिवार में माहौल बेहद गमगीन हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।