सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा गुंडागर्दी का नंगा नाच, चली लाठियां-गंडासे

hooliganism by the students sachkahoon

सुपरीडेंट ड्यूटी देने पहुँचे लैक्चरार की गाड़ी के टूटे शीशे

सच कहूँ/काला शर्मा, भदौड़। कस्बा भदौड़ के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़के भदौड़ में उस समय माहौल गरमा गया जब विद्यार्थियों ने गुंडागर्दी का नंगा नाच करते हुए लाठियों, कस्सीए (गंडासे) चलाए (Hooliganism By the Students) । जिस दौरान एक लैक्चरर की गाड़ी के शीशे टूट गए। परंतु जानी नुकसान से बचाव रह गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में बारहवीं की परीक्षा चल रही थी जो परीक्षा का प्रमुख केंद्र है।

यहाँ आज अलग-अलग स्कूलों से आए कुछ विद्यार्थी परीक्षा हाल में से बाहर आकर स्कूल कैंपस में टकराव हो गया और स्कूल के मैन गेट के नजदीक स्कूल में ही विद्यार्थी आपस में उलझ पड़े। जिस में विद्यार्थियों ने डांगों और कसिए का प्रयोग किया। जिस कारण माहौल एकदम गरमा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक विद्यार्थी की तरफ से दूसरी विद्यार्थी पर कसीए के साथ वार करना चाहा।

परंतु सामने वाले विद्यार्थी की तरफ हट जाने के कारण बचाव हो गया और कसिया बतौर सुपरडैंट ड्यूटी देने आए लैक्चरर प्रदीप सिंह की गाड़ी के पिछले शीशे पर लगा और गाड़ी की डिग्गी का एक हिस्सा भी टूट गया। उपरांत विद्यार्थी फरार हो गए। थाना भदौड़ की पुलिस ने थाना प्रमुख बलतेज सिंह एसएचओ के नेतृत्व में हमलावर विद्यार्थियों का पीछा किया। परन्तु विद्यार्थी अनाज मंडी में अपने हथियार फेंककर फरार हो गए। टकराव में शामिल विद्यार्थी एक स्कूल और एक कॉलेज के बताए जा रहे हैं।

थाना भदौड़ के मुख्य अफसर बलतेज सिंह एसएचओ और एएसआई मग्घर सिंह ने बताया कि परीक्षा कंट्रोलर की तरफ से आई शिकायत के आधार पर उक्त विद्यार्थियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है और पूछताछ जारी है, बनती कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मामले के बारे में परीक्षा कंट्रोलर लैक्चरर मैडम गुरप्रीत कौर से बातचीत करनी चाहिए परंतु उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।