पेयजल किल्लत को लेकर गांधी नगर के लोगों ने किया रोष प्रदर्शन

protested against the shortage of drinking water sachkahoon

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय के आगे करेंगे प्रदर्शन : क्षेत्रवासी

  • पुल निर्माण के लिए चल रही पेयजल लाइन शिफ्टिंग

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी की कृष्णा कॉलोनी गांधी नगर की गली नंबर-तीन में पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से गुस्साए क्षेत्र के लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। क्षेत्र के लोगों ने आरोप लगाया है कि पिछले 20 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यहां पर टैंकर मंगवाना भी संभव नहीं है, क्योंकि पुल निर्माण की वजह से रास्ता भी बंद पड़ा है।

बता दें कि कृष्णा कॉलोनी से दिनोद रोड पर नई रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है। इस दौरान बिजली के साथ-साथ पानी व सीवरेज की लाइनों को शिफ्ट किया जा रहा है। इसी वजह से कृष्णा कॉलोनी गांधी नगर की गली नंबर-तीन में पिछले कई दिनों से पीने का पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। क्षेत्रवासी प्रेम प्रकाश, मीना अरोड़ा, ममता व शांति देवी ने बताया कि जीतूवाला जोहड़ के समीप पाइप लाइन टूटी हुई है। जिस कारण उनके घरों में पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है। क्षेत्र के लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर इलाके में पेयजल आपूर्ति नियमित किए जाने की मांग की है। वहीं प्रदर्शन कर रहे लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।