वर्षा में निकले सांपों को पकड़ कर सुनसान जगह पर छोड़ा

Snakes, Rain, Deserted, Humanity Work

डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों का सेवा कार्य जारी|Snakes left the Deserted Place

सादुलशहर (सेठी, सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय शाह सतनाम (Snakes left the Deserted Place) जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार अपने गुरु की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए लगातार अपने आप को समाज सेवा करने को समर्पित नजर आ रहे हैं। जिन सांपों को देखकर आम लोग उनको मारकर अपनी जिंदगी बचाने में रहते हैं, वही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जान को बचाने के साथ-साथ सांप की भी जिंदगी बचाने की कोशिशें करते हैं। इसी प्रकार स्थानीय वार्ड नम्बर 5,14 व इंडस्ट्रियल एरिया नजदीक गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल में इन दिनों सांप नजर आने से आसपास रहने वाले लोगों को भय का सा वातावरण बन गया।

सुनसान स्थान पर छोड़ने की हुई भरपूर प्रशंसा|Snakes left the Deserted Place

प के खबर मिलते ही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की टीम वेद पुनिया के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची व आधुनिक यंत्र से सांप को पकड़ कर सुनसान जगह पर सुरक्षित छोड़ दिया गया। गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल संचालक रजनीश मारवाल ने इस प्रकार बिना किसी भय के सांप को पकड़कर सुरक्षित सुनसान स्थान पर छोड़ने की भरपूर प्रशंसा की। इस कार्य मे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के छमनदीप बराड़ इन्सां, दुलीचन्द योगी व अरविंद इन्सां का भी सहयोग रहा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।