डेरा सच्चा सौदा द्वारा जो समाजहित के कार्य किए जा रहे वे सराहनीय: खेल मंत्री

The social welfare work sachkahoon

हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह ने जरूरतमंद 40 परिवारों को भेंट किया राशन

  • नामचर्चा घर पिहोवा में पहुंचने पर सेवादारों ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत

सच कहूँ/जसविंद्र सिंह, पिहोवा। हरियाणा के खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा जो मानवता हित के कार्य किए जा रहे हैं, उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी ही कम है। डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर चलते हुए सेवादार लगातार मानवता हित के कार्यों में जुटे हुए हैं। वे मंगलवार को नामचर्चा घर में पिहोवा में 40 जरूरतमंद परिवारों को राशन देने के उपरांत संबोधित कर रहे थे। बता दें कि सेवादार संदीप अग्रवाल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में 40 जरूरतमंद परिवारों को नामचर्चा घर में राशन वितरीत किया गया।

The social welfare work sachkahoon

यहां पहुंचने पर खेलमंत्री संदीप सिंह का ब्लॉक भंगीदास संतोष सुरमी, संदीप, मुकेश अग्रवाल, सतीश, भुल्ला राम, वासुदेव, बलराज, रोबिन गर्ग, बीरा राम ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा जो समाजहित के कार्य किए जा रहे हैं, वे सराहनीय है। जब भी उनका ध्यान डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों की ओर जाता है तो सेवादार हर वक्त दु:खियों व बेसहारा लोगों की सेवा में जुटे नजर आते हैं।

‘पर्यावरण में भी डेरा सच्चा सौदा का योगदान किसी से छुपा नहीं’

खेलमंत्री ने कहा कि पर्यावरण के लिए डेरा सच्चा सौदा का योगदान भी किसी से छुपा हुआ नहीं है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा शुभ अवसरों पर जिस प्रकार से अच्छे नेक कार्य करने की शुरूआत की गई है, इससे समाज में नई सोच का संचार हुआ है। किसी का जन्मदिन हो, विवाहोत्सव हो या फिर अन्य शुभ अवसर, सेवादार मानवता हित के कार्य कर ही मनाते हैं, जिससे समाज में अच्छा संदेश गया है। वहीं ब्लॉक भंगीदास संतोष सुरमी ने कहा कोरोना काल में भी साध-संगत द्वारा जी जान से कार्य किया है। जरूरतमंद लोगों के घरों तक राशन पहुंचाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।