अब शहीद मेजर अनुज के नाम से जाना जाएगा राजकीय विद्यालय

Martyr Major Anuj

सम्मान। शहीद के दादा व माता-पिता को शॉल भेंट कर विस अध्यक्ष ने किया सम्मानित

  • स्कूल में नव निर्मित ज्ञान सागर नामक तीन कमरों का भी किया उद्घाटन

पंचकूला(सच कहूँ/चरन सिंह)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने शहीद मेजर अनुज राजपूत के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-20 का नामकरण शहीद मेजर अनुज के नाम पर किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलित अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि देकर उनको नमन भी किया। इस अवसर पर गुप्ता ने स्कूल में नव निर्मित ज्ञान सागर नामक तीन कमरों का उदघाटन भी किया तथा स्कूल को खेल का सामान लाने के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख की राशि देने की घोषण भी की।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, शहीद के पिता कुलभूषण सिंह तथा माता उषा रोहिला भी उपस्थित थे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, ऐसीपी विजय नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डिप्टी डीईओ भारत भूषण, वैस्टर्न कमांड से ब्रिगेडियर एचएस संधू, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश, पार्षद हरेन्द्र मलिक व अन्य एनजीओ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

देश के लिए हंसते हंसते कुर्बान हो गए शहीद अनुज: गुप्ता

गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद अनुज राजपूत ने देश की एकता, अखंडता के लिए आॅपरेशन रक्षक के दौरान जम्मू-कश्मीर के डोडा-किश्तवार में अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। ऐसे एकलौते बेटे को जन्म देने वाले माता-पिता और मेजर अनुज की शहादत को वे नमन् करते हैं। उन्होंने बताया कि मेजर अनुज के परिवार में देश भक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई है।

मेजर ने अपने स्कूली दिनों में ही हर क्षेत्र में इनाम जीते और एक बेहतरीन आॅलराउंडर के नाम से जाने जाते थे। मेजर ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए एनडीए की परीक्षा पहले अटैंप्ट में उत्तीर्ण की। 13 जून 2015 को भारतीय सेना में नियुक्ति प्राप्त की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में 14 हजार फुट की उंचाई पर उरी में 3 साल तक अपनी सेवाएं दी।

यह भी पढ़ें – ऊर्जा संरक्षण में हरियाणा को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर किया सम्मनित

विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल की प्रधानाचार्या रेनु गुप्ता और उनके स्टाफ को स्कूल के नामकरण अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्या के क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने अपना बेहतरीन योगदान दिया है और वे शुभकामनाएं देते है कि यह स्कूल देश में अपना नाम ऊंचा करें। विधानसभा अध्यक्ष ने स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मनित किया। उन्होंने 12वीं के विद्यार्थी रेशव पांडेय को सभी एक्टिविटीज में अव्वल रहने पर 5 हजार की राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

साईंस स्ट्रीम में प्रथम स्थान पर आने वाली रिया को 5 हजार की राशि व मोमेंटो, आरती यादव को आर्टस् में प्रथम आने पर और सनी को कॉमर्स में प्रथम आने पर 5 हजार की राशि व मोमेंटो देकर तथा अन्य विद्यार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए मामेंटो देकर सम्मानित किया। उन्होंने शहीद मेजर अनुज राजपूत पर अपनी प्रस्तुति देने के लिए शिवांगी शर्मा को भी सम्मानित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।