राज्य खाद्य आयोग ने स्कूलों, आंगनवाड़ी केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण कर जांची व्यवस्था

Nawanshahr News
Nawanshahr News: आंगनवाड़ी सेंटर का निरीक्षण तथा मिड डे मील में बने भोजन को चखते हुए राज्य खाद्य आयोग के सदस्य विजय दत्त।

आंगनवाड़ी सेंटर पर ताले लगे मिले, सम्बंधित अधिकारी को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश | Nawanshahr News

नवांशहर (सच कहूँ न्यूज)। Nawanshahr News: राज्य खाद्य आयोग के सदस्य विजय दत्त ने वीरवार को शहीद भगत सिंह नगर के विकासखंड बलाचौर के अलग-अलग सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी सेंटरों में औचक दौरा करके लाभकारी योजनाओं का निरिक्षण किया। इस दौरान गांव ऐमा चाहल के आंगनवाड़ी सेंटर में समय से पहले ही ताला लगा होने पर कमीशन के सदस्य ने जिला शिकायत निवारण अधिकारी को सम्बंधित अधिकारी को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयोग के सदस्य ने विकासखंड बलाचौर के गांव फतेहपुर के सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल तथा सरकारी मिडिल स्कूल, गांव ऐमा चाहल के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल तथा गांव माजरा जट्टा के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल और गांव फतेहपुर, गांव ऐमा चाहल तथा गांव माजरा जट्टा के आंगनवाड़ी केन्द्र की जांच की।

उन्होंने बताया कि जब वह गांव ऐमा चाहल के आंगनवाड़ी सेंटर मे पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर चेकिंग करने पहुंचे, तो सेंटर के गेट में ताला लगा हुआ था, जबकि आंगनवाड़ी केन्द्र दोपहर बाद एक बजे बंद होता है, इस पर कमीशन ने संज्ञान लेते हुए जिले के एडीसी (डी) को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। दत्त ने कहा कि इस तरह की लापरवाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा, उन्होंने स्कूलों में मिड डे मील खाद्य परीक्षण रजिस्टर अद्यतन रखने तथा बच्चों को स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने और भोजन बनाते और परोसते समय साफ-सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिए। Nawanshahr News

आयोग के सदस्य द्वारा निर्देश दिए गए कि स्कूल में पेयजल का टीडीएस और पानी की गुणवत्ता की समय-समय पर सम्बंधित विभाग द्वारा जांच करवायी जाए। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के छात्रों की स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए और मिड डे मील कार्यकर्ताओं की भी स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए। आयोग के सदस्य ने दौरे के दौरान जिले के सभी सरकारी स्कूल, सरकारी राशन डिपो तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजाब राज्य खाद्य आयोग का हेल्प लाइन नंबर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगर किसी लाभार्थी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की योजनाओं से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो वह कमीशन के हेल्प लाइन नंबर 9876764545 में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। Nawanshahr News

यह भी पढ़ें:– अनाज घोटाला मामला: डिप्टी डॉयरेक्टर साथी बत्रा विजिलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here