देश की आन बान शान के लिए लहराया तिरंगा

पीलीबंगा में एसडीएम ने किया ध्वजारोहण

पीलीबंगा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्य के तहत क्षेत्र में अमृत महावत महोत्सव हर घर में तिरंगा अभियान के तहत आज नाम चर्चा घर में झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम रणजीत सिंह , विशिष्ट अतिथि थानाधकारी विजय मीणा, राजस्थान प्रदेश कमेटी के सेवादार 45 मेंबर संपूर्ण सिंह व गोपाल इन्सां थे।

एसडीएम रंजीत सिंह ने सेवादारों से देश की आन बान शान तिरंगा को हर घर में लहराने का आह्वान करते हुए इसकी मेर्यादा का पालन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लहराए। नाम चर्चा में डेरा सच्चा सौदा से जुड़ी विभिन्न कमेटियों के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के भाई-बहन उपस्थित थे।

पूज्य सतं डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से व हर घर तिरंगा मुहिम के तहत मौजपूर धाम बुधरवाली सच कैंटीन पर सेवादारों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा स्थापित किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।