मानवता के योद्धाओं ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

The warriors of humanity honored the Corona Warriors

शहर के पाँचों डिस्पेंसरियों में जाकर सेवादारों ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सैल्यूट, मदद के लिए हर समय साथ खड़े रहने का दिया भरोसा

सच कहूँ/सुनील वर्मा सरसा। मंगलवार को सरसा ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (डॉ. एमएसजी) के पावन वचनों पर चलते हुए सरसा शहर के अलग-अलग एरिया में स्थित पाँच डिस्पेंसरियों में जाकर वहां ड्यूटी दे रहे स्वास्थ्य कर्मी कोरोना योद्धाओं को 150 कोविड रोकथाम किट व फल-फ्रूट की टोकरी भेंटकर उनका सम्मान बढ़ाया। वहीं सेवादारों ने कोरोना वॉरियर्स को सैल्यूट कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान सेवादारों ने कोरोना योद्धाओं का हर समय साथ देने का भरोसा दिलाया। उधर स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों ने डेरा अनुयायियों का उनके उत्साहवर्धन के लिए आभार जताया।

The warriors of humanity honored the Corona Warriors

कोरोना वॉरियर्स को सम्मान करने के लिए मंगलवार सुबह ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार शाह सतनाम जी मार्ग स्थित ब्लॉक के फूड बैंक कार्यालय पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने कोविड रोकथाम किटों की पैकिंग की। इसके पश्चात सेवादारों की पाँच अलग-अलग टीमें बनाकर अलग-अलग डिस्पेंसरियों में भेजी गई।  प्रत्येक टीम के सदस्यों कोविड-19 रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन मास्क व ग्लव्स पहनकर, सोशल डिस्टेंस सहित सभी नियमों का पूर्णतय पालन किया गया। किट में एक फ्रूट की टोकरी थी, जिसमें आम, नींबू, केला, संतरे, मौसमी, आड़ू आदि फल-फ्रूट थे। इसके अलावा मास्क, सेनिटाइजर व इम्यूनिटी बुस्ट के लिए एमएसजी का काढ़ा दिया गया। इस दौरान ब्लॉक कमेटी के सभी जिम्मेवार व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार मौजूद रहे।

The warriors of humanity honored the Corona Warriors

इन डिस्पेंसरी में बांटी किटें

सरसा ब्लॉक के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार सबसे पहले हुड्डा स्थित अर्बन डिस्पेंसरी में पहुंचे। जहां सेवादारों ने मेडिकल ऑफिसर डा. इन्द्रजीत, नागरिक अस्पताल के लेखा अधिकारी प्रेम मेहता, डा. सतीश, डा. पराखी मेहता, एचएमओ डा. स्मृति मदान, फार्मासिस्ट विकास, लैब टेक्नीशियन प्रदीप व एएनएम सुमन को सैल्यूट करते हुए उन्हें कोविड रोकथाम किटों का वितरण किया। इसके पश्चात अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर चत्तरगढ़ पट्टी में जाकर मेडिकल ऑफिसर डा. वीना चौधरी, डा. अनिल, फार्मासिस्ट पूनम कुमारी, अकाऊटेंट महक मोहन, स्टाफ नर्स सुमन, एएनएम राजबीर कौर, आशा वर्कर शकुंतला व तम्मना व वीरपाल कौर को किट दी गई। बाद में यूपीएचसी खैरपुर में डा. गौरव कुमार, कमलेश, अनिता, सुमन, पूनम व दिनेश कुमार को सेवादारों ने सैल्यूट कर हौंसला बढ़ाया। इसके अलावा यूपीएचसी इन्द्रपुरी मौहल्ला में जाकर वहां के डा. मृदुल गर्ग व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को किटों का वितरण किया। सभी को नींबू पानी भी पिलाया गया।

सेवादारों के तहेदिल से शुक्रगुजार

थेहड़ मौहल्ला गऊशाला रोड़ स्थित डिस्पेंसरी के डा. अनिता अरोड़ा व डा. हुश्मी ने स्वाथ्य कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में लंबे समय से सेवाएं दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों का सम्मान कर सेवादारों ने उनका उत्साह बढ़ा दिया है। इसके लिए वह सेवादारों का तहदिल से शुक्रगुजार है।

सम्मान से बढ़ा जोश और ज़ज्बा

हुड्डा की अर्बन डिस्पेंसरी के मेडिकल ऑफिसर डा. इन्द्रजीत, नागरिक अस्पताल के लेखा अधिकारी प्रेम मेहता, एचएमओ डा. स्मृति मदान ने सेवादारों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनका कोरोना से लड़ने के जोश को दोगुणा कर देगा और जल्द ही वे कोरोना को हरा देंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।