11 माह की वेदिका को दी जाएगी दुनिया की सबसे महंगी दवा

vedica Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। तमाम चुनौतियों के बीच इस संसार को चलाने वाली सबसे बड़ी शक्ति मानवता ही है। पुणे की 11 माह की बच्ची वेदिका शिंदे के उपचार के लिए जिस तरह से मदद के हाथ बढ़े, उसने फिर इस विश्वास को ताकत दी है। फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म मिलाप की पहल पर दुनियाभर से 1.34 लाख लोगों ने बच्ची के इलाज के लिए 14.3 करोड़ रुपये की राशि दान की है। मिलाप ने पिछले सालभर में विभिन्न मेडिकल इमरजेंसी के लिए 250 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड जुटाया है।

वेदिका एसएमए टाइप-1 से पीड़ित है, जो एक दुर्लभ अनुवान्शिक बीमारी है। इस बीमारी के कारण दो साल की उम्र से पहले ही बच्चे की जान जाने का खतरा रहता है। डॉक्टरों ने बताया कि जीन रिप्लेसमेंट थेरेपी जोलगेंस्मा से इस बीमारी का इलाज संभव है, जिसकी लागत 16 करोड़ रुपये पड़ती है। इस लागत को देखते हुए वेदिका के माता-पिता ने मिलाप पर अपनी कहानी दुनिया से साझा कर मदद मांगी।

दो जुलाई को दवा भारत आएगी

मार्च में वेदिका के इलाज के लिए फंड जुटाने की शुरूआत की गई थी। तीन महीने से भी कम समय में इस पहल के तहत 14.3 करोड़ रुपये की राशि जुटा ली गई है। इसके साथ-साथ अधिकारियों ने कर एवं आयात शुल्क में छूट का भी भरोसा दिया है। वेदिका का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने अमेरिकी फार्मा कंपनी से दुनिया की इस सबसे महंगी दवा के आयात के लिए बात कर ली है। जरूरत के मुताबिक दवा तैयार करने के लिए वेदिका की जांच चल रही है। उम्मीद है कि दो जुलाई को दवा भारत आ जाएगी और सात से 10 जुलाई के बीच वेदिका को इलाज मिल जाएगा।

सोशल मीडिया पर भी मिला साथ

इस पहल के लिए मिलाप पर करीब 50 सपोर्ट कैंपेन चलाए गए। सोशल मीडिया पर बरखा सिंह, मास्टर शेफ शिप्रा खन्ना और पैरेंटिंग इनफ्यूएंसर अनुप्रिया कपूर समेत कई हस्तियों ने इसका समर्थन किया। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने भी अपने प्रशंसकों से मदद की अपील की थी। मिलाप के सह-संस्थापक एवं प्रेसिडेंट अनोज विश्वनाथन ने कहा, ‘हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती थी और बहुत कम समय में इसे हासिल भी करना था। पूरी टीम ने समर्पित प्रयास किया। अनोज ने भरोसा जताया है कि वेदिका इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।