राजधानी दिल्ली का पानी सबसे घटिया

worst wate

केन्द्र सरकार ने जारी की देश के 21 शहरों के पानी की रैंकिंग,

मुम्बई का पानी सबसे अच्छा (worst water )

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पाइप से घरों में आने वाले पीने के पानी की (worst water ) गुणवत्ता जाँच में मुंबई का पानी सबसे अच्छा पाया गया है जबकि दिल्ली में अनेक स्थानों का पानी पीने लायक नहीं है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो ने दिल्ली के साथ ही 20 राज्यों की राजधानियों के पेय जल के नमूनों की जाँच करायी है। उनमें मुंबई के पेय जल के नमूने को सबसे बेहतर पाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी में 11 जगहों से पाइप से आने वाले पेय जल के नमूने लिए गए थे जिनमें से ज्यादातर पेय जल के न्यूनतम मानकों को पूरा करने में विफल रहे।

दिल्ली की पानी में अन्य घातक पदार्थों के अलावा बैक्टिरिया भी पाए गए हैं

  • उल्लेखनीय है कि पानी के नमूनों को 48 बिन्दुओं (पैरामीटर) पर जाँचा जाता है।
  • दिल्ली का पानी 19 मानकों को पूरा करने में विफल साबित हुआ है।
  • केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शुद्ध पेय जल की समस्या को लेकर वह कोई राजनीति नहीं कर रहे
  •  लोगों को शुद्ध पानी पीने का अधिकार है।
  • गंदे पानी से लोग कई प्रकार की बीमारियों के शिकार होते हैं
  • और छोटे बच्चों को अधिक नुकसान होता है।
  • केन्द्र सरकार ने वर्ष 2024 तक हर घर को नल का जल उपलब्ध कराने की योजना शुरू की है।

रैंकिंग में कहां, कौन सा शहर

इस लिस्ट में टॉप पांच शहर के तौर पर क्रमश: मुंबई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, रांची और रायपुर उभरे हैं। वहीं, बाकी शहरों में क्रमश: अमरावती, शिमला, चंडीगढ़, त्रिवेंद्रम, पटना, भोपाल, गुवाहाटी, बेंगलुरु, गांधीनगर, लखनऊ, जम्मू, जयपुर, देहरादून, चेन्नै, कोलकाता, दिल्ली का स्थान है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।