ओलक्स पर गाड़ी खरीदने के चक्कर में युवक को लगा 87680 रुपये का चूना

Car On Olx sachkahoon

फौज में नौकरी करने की बात कर युवक को जाल में फंसाया

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। साइबर क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। साइबर ठग नए-नए तरीके अपना कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसी तरह एक कार चालक को ओलक्स पर गाड़ी खरीदना महंगा पड़ गया और वह ठगी का शिकार हो गया। पीड़ित को न तो गाड़ी मिली और ना ही रुपए मिले हैं। पुलिस ने इस संबंध में पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव पाकस्मा निवासी राजेश ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह चालक का काम करता है और उसने ओलक्स पर गाड़ी खरीदने के लिए एक मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। युवक ने राजेश को बताया कि वह फौज में नौकरी करता है और गाड़ी को लेकर पूरी बात दोनों के बीच तय हो गई।

युवक ने राजेश को कहा कि वह उसके खाते में पैसे भेज तो वह गाड़ी भेज देगा। जिस पर राजेश ने युवक की बात मानते हुए फोन पे के माध्यम से 7680 रुपए डाल दिए। फिर दोबारा उसके पास युवक ने फोन कर कहा कि तेरी गाड़ी आ गई और तुम पूरी पेमेंट एक साथ खाते में ट्रांसफर करोगे तभी गाड़ी मिलेगी। राजेश ने युवक की बातों पर यकीन करते हुए 80 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर कर दिए, लेकिन अभी तक उसे गाड़ी नहीं मिली। बाद में राजेश ने युवक के मोबाइल पर फोन किया तो युवक का मोबाइल भी बंद मिला, जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। सांपला पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।