दिल्ली में लॉकडाउन लगाने की फिलहाल कोई योजना नहीं : केजरीवाल

Arvind-Kejriwal

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना नियमों का पालन करने और मास्क लगाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की लॉकडाउन लगाने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। केजरीवाल कोरोना से स्वस्थ होकर वापस आकर रविवार को पत्रकारों से कहा कि कोरोना के इस लहर से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना नियमों का सख़्ती से पालन करें और मास्क लगाकर ही घरों से निकलें। बहुत जरूरी हो तभी अपने घरों से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि पूरे देश और दिल्ली में कोरोना बहुत तेजी के साथ फैल रहा है लेकिन ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

पिछली लहर के दौरान सात मई को बीस हजार कोरोना के मामले आए थे और 341 लोगों की मौत हुई थी लेकिन कल बीस हजार मामले आए और सात लोगों की मौत हुई है। मई में बीस हजार बेड अस्पताल में भरे थे लेकिन कल मात्र 1500 बेड अस्पताल में भरे हैं। उन्होंने कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क पहनना सबसे अनिवार्य है। अगर आप मास्क पहनकर निकलेंगे तो लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। सरकार की लॉकडाउन लगाने की अभी कोई मंशा नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार की कम से कम प्रतिबंध लगाने की कोशिश में है ताकि लोगों की रोजी रोटी चलती रहे।

कोरोना अपडेट राज्य:

तमिलनाडु: सक्रिय मामले 9443 बढ़कर 40260 हो गये हैं तथा 10 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36,843 हो गया है। राज्य में अभी तक 2710288 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

कनार्टक: सक्रिय मामले 8394 बढ़कर 38536 हो गये हैं तथा चार और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,366 हो गया है। राज्य में अभी तक 2963056 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामले 687 बढ़कर 3659 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2062440 हो गयी है, जबकि इस दौरान मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14503 पहुंच गया है।

तेलंगाना: सक्रिय मामले बढ़कर 12180 हो गए हैं जबकि इस दौरान दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4041 हो गया है। वहीं 676136 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

मिजोरम: पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 750 बढ़कर 4367 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 140602 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 558 तक पहुंच गया है।

छत्तीसगढ़: कोरोना के 3382 सक्रिय मामले बढ़कर 13066 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 994132 हो गयी है तथा इस दरमियान कोरोना संक्रमित चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13613 हो गया।

पंजाब: कोरोना के 3189 सक्रिय मामले बढ़कर 12614 हो गया हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 588257 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16665 हो गया है।

गुजरात: सक्रिय मामले 4318 बढ़कर 22901 हो गये हैं तथा अब तक 822900 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10128 पर बरकरार है। बिहार में 3822 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12312 हो गयी है। राज्य में अब तक 715966 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। वहीं इस अवधि में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 12100 पर स्थिर है।

उत्तर प्रदेश: कोरोना के 6224 सक्रिय मामले बढ़कर 18551 हो गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1688395 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 22924 पहुंच गया है।

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड: कोरोना सक्रिय मामले 1232 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 3254 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 338795 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7423 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।