म्हारे गाम नहीं होणा चाहिए दारू का ठेका, जड़ा ताला

liquor contract sachkahoon

शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

सच कहूँ, देवीलाल बारना, कुरुक्षेत्र। नशा नाश की जड़ है और नशे के कारण कई विकार पैदा हो जाते हैं। ऐसा ही गांव बीड़ मंगौली में भी देखने को मिल रहा है। परेशान ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को गांव में ठेके को बंद करवाने को लेकर धरना दिया व प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं ने ठेके को ताला जड़ दिया। ग्रामीण अजमेरो देवी, रोशनी देवी, पूर्व सरपंच चंचल रानी, पूर्व ब्लाक समिति सदस्य सुनीता सैनी, श्रवण कौर, बाला देवी, महिन्द्रो देवी, रेखा सैनी, तारो देवी, शिला देवी, शिमला देवी, सुनहरी देवी, अमरो देवी, कृष्णा ने कहा कि म्हारे गाम में दारू का ठेका नहीं होणा चाहिए।

उन्होंने कहा ठेका गांव की मुख्य सड़क पर बनाया गया है। ऐसे में इस सड़क से महिलाओं का गुजरना भी दुश्वार हो गया है। ठेके के आस-पास शराबी बैठे रहते हैं और ये महिलाओं व गांव की लड़कियों पर तंज कसते हैं। इससे महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। ठेके से कुछ ही दूरी पर शिक्षा का मंदिर भी है। इस मामले को लेकर गांव के लोग जिला उपायुक्त को शिकायत सौंपे चुके हैं और इस मामले को लेकर सीएम विड़ो पर भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ठेके के यहां खुलने से गांव में अशांति का माहौल है। बीड़ मंगौली के ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस ठेके को गांव के पास उठाया जाए।

प्रदर्शन की सूचना पाकर बाबैन थाना प्रभारी जगबीर सिंह को मिली तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों का समझाया, लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। इसके बाद बीडीपीओ आशुतोष, एसीपीओ सुखदेव मोर, ग्राम सचिव संदीप कुमार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने को प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण ने मांग रखी कि यह ठेका यहां से उठाया जाए।

जब इस मामले में खंड विकास पंचायत अधिकारी आशुतोष से बात की गई तो उनका कहना था कि ग्रामीणोंं के साथ सहमति हो गई है। ठेकेदार ने दो तीन दिन समय मांगा है और ठेके को यहां से हटा दिया जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।