14 मार्च से 5 अप्रैल तक होगी सेना में खुली भर्ती

recruitment of army

खुली भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र ई-मेल पर जारी

भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। सेना में खुली भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र ई-मेल पर जारी कर दिए गए हैं। भर्ती रैली का आयोजन 14 मार्च से 5 अप्रैल 2021 तक होगा। उम्मीदवार निर्धारित तिथि व समय पर मिलिट्री स्टेशन हिसार में रिपोर्ट करें। कोरोना वाइरस मुक्त प्रमाण-पत्र साथ लाना आवश्यक है। भर्ती कार्यालय चरखी दादरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिवानी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी और चरखी दादरी जिलों के उम्मीदवारों के लिए सेना में खुली भर्ती रैली का आयोजन 14 मार्च से 5 अप्रैल 2021 तक मिलिट्री स्टेशन हिसार हरियाणा में होगा।

सेना की खुली भर्ती के लिए प्रवेश पत्र प्रार्थी की पंजीकृत ई-मेल पर जारी कर दिया गया है। एक उम्मीदवार को एक रैली में केवल एक ही श्रेणी में भाग लेना है। अगर एक ज्यादा श्रेणी में भाग लेता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। सभी उम्मीदवार अपना ऐफीडवेट नोटिफिकेशन में दिए सैंपल के अनुसार बनवाकर भर्ती में लाएं। रैली में प्रवेश से पूर्व उम्मीदवार अपने दांतों व कानों की सफाई, बाल कटवा कर तथा शरीर को साफ-सुथरा करके आएं ताकि पहचान एवं डॉक्टरी जांच में असुविधा ना हो। जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी दस्तावेजों की मूल प्रति नहीं होगी उनकी भर्ती रैली रद्द कर दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।