कृषि से जुड़ा तीसरा बिल राज्यसभा में पास

Agriculture Bill Pass
Delhi News: फर्जी खबर देने वाले डिजिटल और वेब मीडिया पर कार्रवाई के लिए बने कानून
  • संसद में रातभर वे धरने पर बैठे रहे सांसद, उपसभापति हरिवंश खुद चाय लेकर गए तो सांसदों ने मना किया

नई दिल्ली। कृषि विधेयक पर सांसद से लेकर सड़क पर संग्राम जारी है। किसानों ने 25 सितम्बर को देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। वहीं केन्द्र सरकार ने राज्यसभा में कृषि बिल से जुड़ा तीसरा विधेयक भी आज पास करा लिया। इससे पहले कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने राज्यसभा से निलंबित आठ सांसदों के निलंबन को रद्द करने और हाल ही में पारित कृषि सुधार विधेयक में संशोधन की मांग को लेकर आज सदन से बहिर्गमन किया वहीं सत्ता पक्ष ने कहा कि वह मौजूदा विधेयकों पर मतविभाजन के लिए तैयार है और यदि निलंबित सदस्य खेद प्रकट करते हैं तो सरकार उन्हें सदन से बाहर रखने की जिद्द पर नहीं अड़ी है।

कांग्रेस ने गिनाए राज्यसभा से बहिष्कार के सात कारण

  • सरकार विधेयकों को सदन पर थोप रही है।
  • राज्यसभा के आठ सदस्यों की बात सुने बिना उन्हें सदन से निलम्बित कर दिया है और नियम विरुद्ध काम करते हुए उनके खिलाफ निलम्बन के प्रस्ताव पर मतविभाजन और वोटिंग भी नहीं कराई है।
  • सदन में विपक्ष के नेता तथा अन्य विपखी दलों के नेताओं को सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है तथा विपक्ष को चर्चा में शामिल नहीं कराया जा रहा है।
  • महत्वपूर्ण विधेयकों को सीधे पारित कराया जा रहा है और उन्हें स्थायी समिति तथा तदर्थ समिति के पास नहीं भेजा जा रहा है।
  • सरकार ने कृषि से संबंधित दो महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करा दिया और इस पर विपक्ष की मतविभाजन की मांग को खारिज कर दिया। -सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को कृषि विक्रय कानून का हिस्सा नहीं बनाया है और इस प्रणाली को निजी व्यापार पर भी लागू नहीं किया गया है।

प्रधानमंत्री ने की हरिवंश की प्रशंसा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश की मंगलवार को तारीफ करते हुए कहा जिस तरह का व्यवहार उन्होंने किया है, वह प्रत्एक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है। प्रधानमंत्री ने उपसभापति के इस व्यवहार की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा,”बिहार की धरती ने सदियों पहले पूरे विश्व को लोकतंत्र की शिक्षा दी थी। आज उसी बिहार की धरती से प्रजातंत्र के प्रतिनिधि बने हरिवंश जी ने जो किया, वह प्रत्येक लोकतंत्र प्रेमी को प्रेरित और आनंदित करने वाला है। हर किसी ने देखा कि दो दिन पहले लोकतंत्र के मंदिर में उनको किस प्रकार अपमानित किया गया, उन पर हमला किया गया और फिर वही लोग उनके खिलाफ धरने पर भी बैठ गए। लेकिन आपको आनंद होगा कि आज हरिवंश जी ने उन्हीं लोगों को सवेरे-सवेरे अपने घर से चाय ले जाकर पिलाई।

आठ सांसद जिन पर हुई कार्रवाई

  • डेरेक ओ ब्रायन
  • डोला सेन
  • संजय सिंह
  • राजीव सातव
  • सैयद नासिर हुसैन
  • रिपुन बोरा
  • केके रागेश
  • एल्मलारान करीम

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।