राजस्थान में हनीट्रेप के तीस मामले सामने आए : धारीवाल

Honeytrap

95 लोगों को गिरफ्तार किया | Honeytrap

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में दिसम्बर 2018 से गत जनवरी तक हनीट्रेप (Honeytrap) के तीस मामले सामने आए हैं। संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने आज विधानसभा में प्रश्नकाल में विधायक कालीचरण सराफ के मूल प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। धारीवाल ने बताया कि इस दौरान हनीट्रेप के तीस मामले दर्ज किए गए जिनमें 21 मामलों में चालान पेश कर दिया गया। इन प्रकरणों में 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग में वर्ष 2019 से गत 31 जनवरी तक (Honeytrap )हनीट्रेप के सत्रह मामले दर्ज हुए, जिसमें नौ प्रकरणों में चार्जशीट पेश की जा चुकी है जबकि सात में जांच जारी है। इनमें एक मामले में एफआर लग चुकी है। इन मामलों में 27 लोग गिरफ्तार किए गए। उन्होंने बताया कि जयपुर आयुक्तालय क्षेत्र में पिछले दो वर्ष हनीट्रेप के नौ मामले सामने आए। इनमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

  • पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) ने 18 संगठित अपराध की पहचान की।
  • जागरुक अभियान चलाया जा रहा है।
  • आकस्मिक चैकिंग की गई तथा क्षेत्र के बीट अधिकारी को अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई।
  • हनीट्रेप के मामले में कुछ कमी आई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।