हरियाणा-पंजाब में इस बार मॉनसून में होगी ज्यादा बारिश

Rain in Monsoon sachkahoon

नई दिल्‍ली (सच कहूँ न्यूज)। मॉनसून 2022 का इंतजार कर रहे लोगों और कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए राहत भरी खबर है। इस साल मॉनसून सामान्‍य रहने का अनुमान जताया गया है। मॉनसून की शुरूआत अच्‍छी रहने की उम्‍मीद है और जून माह में ही सबसे ज्‍यादा बारिश (Rain in Monsoon) होने की उम्‍मीद है। जून से सितंबर महीने के दौरान औसत बारिश 880.6 मिमी. की तुलना में 98 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान गुजरात में सामान्‍य से कम बारिश होगी तो पंजाब, यूपी, मध्‍य प्रदेश, हरियाणा एवं महाराष्‍ट्र में ज्‍यादा बारिश होगी। वहीं, किसानों के लिए अच्‍छी खबर है कि उनके लिए मॉनसून अच्‍छा रहेगा, क्‍योंकि शुरूआती माह में फसलों की बुवाई के लिहाज से अच्‍छी बारिश होगी, इससे किसानों को काफी मदद मिलेगी। निजी मौसम पूवार्नुमान एजेंसी स्‍काईमेट ने 2022 के लिए मॉनसून पूवार्नुमान जारी किया है, जिसमें सामान्य मॉनसून की संभावना जताई गई है। एजेंसी के अनुसार, इस साल मॉनसून सामान्‍य रहेगा और औसत बारिश की तुलना में 2022 में 98% बारिश की संभावना है।

जुलाई-अगस्त में कैसा रह सकता है मौसम

अगर जुलाई-अगस्त महीनों की बात की जाए तो केरल और कर्नाटक के आंतरिक हिस्सों में बारिश में कमी आ सकती है। स्काईमेट का अनुमान है कि इस बार के मॉनसूनी सत्र का पहला हाफ दूसरे हाफ से बेहतर रहने की उम्मीद है। स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, जून के शुरूआती महीने के साथ मानसून (Rain in Monsoon) की अच्छी शुरूआत होने का पूवार्नुमान है।

जानें कितनी हो सकती है बारिश?

संभावना के संदर्भ में, मौसम एजेंसी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 2022 के सामान्य होने की 65 फीसदी संभावना है। इसके अलावा 25 फीसदी कम बारिश होने की संभावना है और 10 फीसदी ‘सामान्य से ऊपर’ बारिश होने की संभावना है। वहीं, साल 2022 के सूखा वर्ष होने की कोई संभावना नहीं है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।