साढ़े चार किलो अफीम व ड्रग मनी सहित तीन काबू

Mohali News
Mohali News: साढ़े चार किलो अफीम व ड्रग मनी सहित तीन काबू

झारखंड से लाकर पंजाब में बेचते थे अफीम | Mohali News

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। Mohali News: सीआईए स्टाफ मोहाली कैंप और खरड़ की टीम ने तीन नशा तस्करों खिलाफ कार्रवाई की। आपको बता दें कि, मोहाली पुलिस ने यूपी के तीन युवकों को 4.5 किलो अफीम और डेढ़ लाख रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार है। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि कुमार निवासी गांव शंकरा, थाना लिबरी, जिला मुरादाबाद (यूपी), विष्णु और ब्रजेश निवासी गांव थौरेला मस्तकिल, थाना सिरोली, जिला बरेली (यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया है। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे यह अफीम किससे लाए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे। Mohali News

डीएसपी मोहाली तलविंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ की एक टीम गांव कंबाला के पास गश्त पर थी। सीआईए स्टाफ ने आरोपियों को खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा, तीनों यूपी के रहने वाले हैं और ब्रजेश यूपी और झारखंड से भारी मात्रा में अफीम लाता था और उसे मोहाली और पंजाब के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करता था। ये तीनों पहले भी कई बार झारखंड से अफीम की खेप ला चुके हैं और पंजाब में सप्लाई कर चुके हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के कमरे पर छापा मारा और इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। Mohali News

यह भी पढ़ें:– World Bank: विश्व बैंक ने भारत की वृद्धि दर को बढ़ाकर 7.0 प्रतिशत किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here