तीन बच्चों की डूबने से मौत

Sirsa News
बैटरी सप्लाई करने गया था मंगाली

बदायूं (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बदायूं के इस्लामनगर क्षेत्र में बकरी चराने जंगल मे गए तीन बच्चों की नदी में नहाते समय गहरे पानी मे डूबने से मौत हो गई। तीनों बच्चे नदी में नहाने गए थे और नहाते समय गड्ढे में भरे गहरे पानी में डूब गए। शोर सुन कर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए बच्चो को चंदौसी अस्पताल भेजा, किंतु उपचार से पूर्व ही डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज कहा कि इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव कुवरपुर में शाम को 3 बच्चे मूनिस (9), इसराइल (11)और अल्तमश (13 )जंगल में बकरी चराने के लिए गए थे। जंगल में गुजर रही सोत नदी में बच्चे नहाने के लिए घुस गए बच्चे गहरे गड्ढे में पहुंच गए और वहां वह डूब गए। डूबने के बाद गांव वालों को पता चला तो आनन-फानन में उन्हें निकाला और इलाज के लिए चंदौसी ले गए लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। तीनो बच्चो के शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है हालांकि परिजन इसके लिये तैयार नहीं है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।