PBN Canal Accident: हनुमानगढ़। पीलीबंगा थाना क्षेत्र में सोमवार को तीन बच्चे पीबीएन नहर में डूब गए। नहर में नहाते समय तीनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई शामिल हैं। इस घटना का पता चलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। Hanumangarh News
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस के अनुसार गांव दुलमाना निवासी कृष्ण (12) पुत्र नानक राम बावरी, उसका सगा भाई वकील (10) पुत्र नानकराम बावरी तथा रमन (12) पुत्र कृष्णलाल कुम्हार सोमवार सुबह बकरियां चराने के लिए घर से निकले थे। बकरियां चराते समय तीनों बच्चे नहाने के लिए गांव दुलमाना के पास से गुजर रही पीबीएन नहर में उतर गए। नहाते समय पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। बच्चों के डूबने की सूचना मिलने पर पीलीबंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव नहर से निकलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मोर्चरी कक्ष में रखवाए, जहां तीनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ। इस संबंध में पीलीबंगा पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है। Hanumangarh News