नोएडा के युवक की हत्या के तीन और आरोपी गिरफ्तार

Fatehabad News
Fatehabad News: नकली पिस्तौल दिखाकर लूटपाट के आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया काबू

नोएडा, (सच कहूँ न्यूज)। नोएडा पुलिस ने शराब पीने के दौरान एक युवक की पीट-पीट कर हत्या करने वाले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन वांछित आरोपी जोकि मॉडल शॉप के सेल्समैन हैं और इन्होंने युवक की शराब पीने के बाद हुए विवाद में मारपीट कर हत्या कर दी थी, जिनको आज गिरफ्तार किया गया है और इनके एक साथी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। Noida Murder News

नोएडा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट में घायल हुए युवक को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। 24 नवंबर की इस घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 नवंबर को थाना फेस 3 पुलिस ने बीट पुलिसिंग व गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मॉडल शॉप सेक्टर 66 ममूरा से लवकुश, सोनू और सुरेश खत्री को गिरफ्तार किया। इसी मामले में पुलिस एक आरोपी रितिक को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या है मामला?

पुलिस के अनुसार 24 नवंबर को अंकित उर्फ निशांत नामक युवक के साथ मॉडल शॉप के सेल्समैनों ने मारपीट की थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में मृत्यु हो गई थी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लवकुश, जिला सिद्धार्थनगर, सोनू, जिला सिद्धार्थनगर और सुरेश खत्री, जिला आरगाहखाची नेपाल के रूप में हुई है। Noida Murder News

New Expressway in UP: खुशखबरी, यूपी के इन 22 शहरों से गुजरेगा नया एक्सप्रेस-वे, 700 किलोमीटर है लंबा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here