बटाला में तीन संदिग्ध गिरफ्तार

Suspects, Arrested, Batala

गुरदासपुर  (सकब)।

पुलिस ने बटाला के रेलवे रोड और एक होटल से तीन संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है। पूरा ऑपरेशन एसएसपी की अगुवाई में चला और इसमें करीब 150 जवान शामिल थे। पुलिस गिरफ्तार संदिग्धों के संबंध में कोई भी जानकारी देने से कतरा रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए तीन संदिग्धों में से एक कुतबी नंगल का रहने वाला और एक बटाला के ही एक मैरेज पैलेस के मालिक का बेटा शामिल है।

मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे रेलवे रोड के पास उस समय सनसनी फैल गई जब बटाला के एसएसपी ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन की अगुवाई में करीब 150 जवानों ने इलाहाबाद बैंक के पास एक स्विफ्ट कार को घेर कर हथियार तान दिए। पुलिस ने तत्काल कार सवार दो युवकों को हिरातस में लिया और उन्हें थाने ले गई।

पकड़े गए युवकों की निशानदेही पर ही पुलिस ने शहर के एक होटल में दबिश देकर एक और युवक को दबोचा। सूत्रों के मुताबिक पुलिस काफी समय से इन संदिग्ध युवकों की कार का पीछा कर रही थी। इधर, पुलिस ने पड़ताल के नाम पर थाने के गेट को बंद कर लिया। मीडिया कर्मी करीब दो घंटे तक थाने के दरवाजे पर जमे रहे, लेकिन पुलिस ने मीडिया को पकड़े गए संदिग्धों के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया।

एसएसपी ओपिंदरजीत सिंह घुम्मन ने सिर्फ इतना ही कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल तीनों युवकों से पूछताछ जारी है और पूरी पड़ताल के बाद ही कोई जानकारी दी जा सकेगी। उधर, बताया जा रहा है कि रात को पंजाब पुलिस के आला अधिकारी भी बटाला पहुंच सकते हैं। यही नहीं बीएसएफ के अधिकारी भी बटाला पहुंच रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।