बडौत, सन्दीप दहिया। बड़ौत-छपरौली मार्ग पर बुधवार की देर रात्रि (road accident) दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों की मौत से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
गत रात्रि छपरौली रोड पर छपरौली से एक बाइक पर निखिल पुत्र पवन उम्र 20 वर्ष, तासिम पुत्र लियाकत उम्र 21 वर्ष निवासी बदरखा सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर अजय पुत्र हरपाल उम्र 18 वर्ष व जगमोहन पुत्र रिसाल सवार थे। जब ये दोनों कालन्दी कॉलेज के पास पहुँचे तो दोनों बाइकों की आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार काफी दूर जा गिरे।
वहां से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर एम्बुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी पहुँचाया। यहां पर चिकित्सकों ने तासिम, निखिल व अजय को मृत घोषित कर दिया। गम्भीर रुप से घायल जगमोहन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुँच गए थे। परिवारों में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।