झुका ट्वीटर, विनय प्रकाश को भारत में रेजीडेंट ग्रीवांस बनाया अधिकारी

Twitter

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पिछले कई दिनों से ट्वीटर और सरकार के बीच नए नियमों को लेकर विवाद चल रहा है। आखिरकार ट्वीटर को ही झुकना पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ट्वीटर इंडिया ने भारत में शिकायत अधिकारी नियुक्त कर दिया है। ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत में रेजीडेंट ग्रीवांस अधिकारी बनाया है। आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने 8 जुलाई को एक मामले की सुनवाई के दौरान ट्वीटर को यह कहा था कि अगर वह भारत के नए आईटी नियमों को लागू नहीं करता तो उसे किसी भी तरह का कानूनी संरक्षण नहीं दिया जाएगा।

क्या है मामला

दरअसल, सोशल मीडिया पर अश्लील पोस्ट के अलावा गलत या भ्रामक पोस्ट को रोकने के मकसद से भारत सरकार नए आईटी नियम लेकर आई थी। इसके तहत कंपनियों को मैसेज के स्रोत की जानकारी सरकार को देने के अलावा आपत्तिजनक सामग्री को 36 घंटे के भीतर हटाना होगा। भारत सरकार के नए आईटी नियमों को फेसबुक, गूगल समेत अन्य प्लेटफॉर्म मानने को राजी हो गए, मगर ट्विटर अपनी मनमानी करने पर उतर आया। जिसके बाद भारत सरकार और ट्विटर के बीच बीते दिनों जबरदस्त तकरार देखने को मिली थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।