आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का समय आ गया: मोदी

Narendra Modi

सोल 22 फरवरी (एजेंसी)

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आेर से जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा और पाकिस्तान से आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक समुदाय के एकजुट होने और ठोस कार्रवाई करने का समय आ गया है। मोदी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, “अब समय आ गया कि वैश्विक समुदाय बातों से आगे बढ़कर इस समस्या के विरोध में एकजुट होकर कार्रवाई करे।”

पुलवामा हमले के बाद भारत के प्रति संवेदना और सहयोग जताने के लिए श्री मून को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि भारत कोरियाई गणराज्य का आभार व्यक्त करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय गृह मंत्रालय और कोरियन नेशनल पुलिस के बीच सहमति पत्र पर हस्ताक्षर दोनों पक्षों की आेर से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग की दिशा में एक विशेष कदम है। मोदी कोरिया की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट योगदान के लिए आज ‘सोल शांति पुरस्कार’ से नवाजा जायेगा। सोल पीस प्राइज कल्चरल फाउंडेशन की आेर से आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।