आज दिन है ये खुशियों वाला हमारे मुर्शिद जी का हुआ आना

Welfare Work
  • पूज्य एमएसजी के आगमन की खुशी में नामचर्चा में झूमे सेवादार

पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डा. गुुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में डबलीराठान के नामचर्चाघर में रविवार को डेरा अनुयायी हरीकृष्ण नारंग व मनदीप नारंग इन्सां परिवार की ओर से ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा हुई। नामचर्चा में साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी मनाते हुए भजन व कव्वालियां प्रस्तुत की। इस शुभ अवसर पर नारंग परिवार की ओर से चार जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया गया व 51 पौधे लगाए गए। मनदीप नारंग इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु की पावन प्रेरणा से ही साध-संगत दिन रात मानवता भलाई के कार्य कर रही है।

Welfare Work

उन्होंने बताया कि पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर पौधरोपण अभियान चलाया गया। नामचर्चा में कविराज रामेश्वर लाल, मेवासिंह, अजय, नवजोत, निखिल, लेखराम, भगवानदास, टहल सिंह, अजमेर सिंह, अशोक, कुलवीर सिंह, पुष्पेन्द्र, सोनू, मास्टर मोमनचंद ने भजनों के माध्यम से सतगुरू का यशोगान किया। बसंतसिंह ने ग्रन्थ में से व्याख्या पढ़कर सुनाई। ब्लॉक भंगीदास सतीश मितल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में बुधवार 22 जून को पीलीबंगा के नामचर्चा घर में शाम 4 से 6 बजे तक ब्लॉक स्तरीय विशेष नामचर्चा होगी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक की अगली नामचर्चा 26 जून रविवार को डबलीराठान के नामचर्चा घर में कृष्ण बाघला इन्सां परिवार की ओर से होगी। नामचर्चा में पीलीबंगा व डबलीराठान के बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।