टोक्या ओलंपिक: 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में सातवें स्थान पर रहे सौरभ चौधरी

Shooter Saurabh Chaudhary

(Shooter Saurabh Chaudhary)

टोक्यो (एजेंसी)। क्वालिफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भारत के प्रमुख युवा निशानेबाज सौरभ चौधरी टोक्यो ओलंपिक्स में शनिवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे। असाका शूटिंग रेंज में फाइनल में सौरभ ने फाइनल में धीमी शुरूआत की और पहले 10 शॉट में 96.8 का स्कोर ही कर सके जिससे उनकी पदक उम्मीदों पर गहरा असर पड़ा। पहले एलिमिनेशन चरण जो टाई ब्रेक था, चौधरी ने 10.2 का स्कोर किया जिससे वह दक्षिण कोरिया के किम मॉस से आगे निकलकर सातवें स्थान पर रहे।

  • मॉस को आखिरी स्थान मिला।
  • इसके बाद छठे स्थान के लिए भी लगभग शूट आउट था।
  • सौरभ ने 10.6 और 9.8 के स्कोर सहित कुल 137.4 का स्कोर किया
  • उनके प्रतिद्वंद्वी चीन के बोवेन झांग ने कुल 137.7 का स्कोर कर सौरभ को सातवें स्थान पर धकेल दिया।

अभिषेक वर्मा अब मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगे

क्वालिफिकेशन राउंड में चौधरी ने 60 शॉट में 586 का स्कोर कर टॉप किया था जबकि एक अन्य भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा 575 का स्कोर कर 17 वें स्थान पर रहे।  सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा अब मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगे। चौधरी मनु भाकर के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि अभिषेक यशस्विनी सिंह देशवाल के साथ उतरेंगे। मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट सोमवार 26 जुलाई को होगा। इससे पहले दिन में वलारिवान एल्वेनिल और अपूर्वी चंदेला महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सकीं। एल्वेनिल ने क्वालिफाइंग राउंड में 60 शॉट में 6265 का स्कोर कर 50 निशानेबाजों की फील्ड में 16 वें स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी को 6219 के स्कोर के साथ 36वां स्थान मिला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।