शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में ‘टच हाइट क्विज कंपटीशन’ का आयोजन

11वीं कक्षा की हरमनप्रीत रही प्रथम, विजेता छात्राओं को मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में छात्राओं को प्रतिभावान बनाने के लिए ‘टच हाइट क्विज कंपटीशन’ वन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की 869 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप पुलिस अधीक्षक साधुराम ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने की। क्विज कंपटीशन में 11वीं कक्षा की हरमनप्रीत प्रथम, दीक्षा द्वितीय व मन्नत व विधि ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा 5100, 3100 व 2100 रुपए का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें:– अच्छी आदतों के निर्माण का संकल्प लें

इसके अलावा सुजाता, अंजली, अर्पण, सिमरन, प्रियंका, समायरा को 1100-1100 रुपए व 39 छात्राओं को 500-500 व 66 छात्राओं को 250-250 रुपए के नगद पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि उप पुलिस अधीक्षक साधु राम ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। डीएसपी ने पुलिस लाइन में होने वाली मैराथन दौड़ के लिए भी बच्चों को आमंत्रित किया।

प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को विकास: डॉ. शीला पूनिया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया ने बताया कि ‘टच हाइट क्विज कंपटीशन’ करने का उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। आज के इस कंपटीशन के दौर में विद्यार्थी केवल किताबी शिक्षा ग्रहण करके कुछ नहीं कर सकते। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना हमारा मकसद है, ताकि छात्राएं ऊंचाइयों को छुएं। इस अवसर पर डॉ. एसबी आन्नद इन्सां सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।