लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दूसरी बार फाइटर प्लेन्स का टचडाउन

Touchdown, Fighter Plains, Lucknow-Agra, Expressway, India

लखनऊ: यूपी के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को दूसरी बार एयरफोर्स का टचडाउन हुआ। देश के किसी एक्सप्रेस-वे पर अपनी तरह का ये सबसे बड़ा ऑपरेशन था। सुबह 10.15 बजे सबसे पहले हरक्यूलिस एयरक्राफ्ट की लैंडिंग हुई। इसमें सवार एयरफोर्स के 15 गरुड़ कमांडो को उतारने के बाद इसने उड़ान भरी। इसके बाद मिराज, सुखोई और जगुआर समेत कुल 15 फाइटर जेट्स ने टचडाउन में हिस्सा लिया। बता दें कि पिछले साल 21 नवंबर को भी यहां टचडाउन हुआ था।

ऐसे हुई तैयारियां

टचडाउन से पहले रनवे की मार्किंग की गई। एयरफोर्स के अफसरों ने एक्सप्रेस-वे का दौरा किया। एयरफोर्स ने यहां कंट्रोल रूम बनाया। दूसरी तरफ वीआईपी, मीडिया, अफसरों के लिए 14 कैम्प बनाए गए। पुलिस और एडमिनिस्ट्रेशन के अफसर भी तैनात रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।