श्रीनगर हवाई अड्डे पर दो दिनों बाद यातायात बहाल

Amritsar International Airport

धूप निकलने से दृश्यता में सुधार हुआ है (Srinagar airport )

श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Srinagar airport ) पर दृश्यता में सुधार के बाद मंगलवार से हवाई यातायात बहाल हो गया लेकिन यहां पिछले 36 घंटों में भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि 16 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ से पहले आने वाले दो दिन तक मौसम शुष्क रहेगा।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को बर्फबारी और कम दृश्यता के कारण हवाई यातायात ठप हो गया था। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा, ह्ल हवाई अड्डा प्रशासन ने मशीनों के जरिए आज रनवे से बर्फ हटाने का काम किया। उन्होंने कहा कि धूप निकलने से दृश्यता में सुधार हुआ है लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। गौरतलब है कि रविवार और सोमवार को श्रीनगर हवाई अड्डे पर किसी विमान का संचालन नहीं हुआ था। इससे पहले पिछले महीने श्रीनगर हवाई अड्डे पर कोहरे और कम दृश्यता के कारण 12 दिनों तक हवाई यातायात ठप रहा था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।