कार पलटने से चार दोस्तों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर

Tragic death of four friends due to car overturning, one serious

परिचित को खून देकर लौट रहे थे पाँचों

  • हिसार रोड पर पुल के समीप हुआ हादसा

  • मृतक युवक बीए और बीएएस के थे छात्र

रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। पीजीआईएमएस में भर्ती परिचित को खून देकर लौट रहे 5 दोस्तों की कार भिवानी चुंगी के नजदीक हिसार रोड पर बुधवार अलसुबह अनियिंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। बताया जा रहा है कि पांचों युवक रोहतक जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले थे, जो सुबह रोहतक से अपने गांव की तरफ जा रहे थे।

पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है

पुलिस के अनुसार बुधवार अलसुबह करीब साढ़े तीन बजे सूचना मिली कि भिवानी चुंगी से आगे हिसार रोड की तरफ पुल के पास सड़क पर अनियंत्रित होकर एक कार पलटी हुई है, जिसमें कई युवक फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही इन्द्रा कॉलोनी चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष टीम सहित मौक पर पहुंचे और कार की खिड़की तोड़कर पांच युवकों को कार से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया, जहां ईलाज के दौरान गांव निड़ाना निवासी विनय (17), गौरव (20), रितिक (19) और गांव बहुअकबरपुर निवासी संजय (21) को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि गांव समरगोपालपुर निवासी राजीव की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन पीजीआई पहुंचे और शवों की पहचान की। पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भिजवा दिया।

पुलिस का कहना है कि कार को कौन चला रहा था और उसके पलटने की वजह क्या रही है, इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मारी है, जिसके चलते कार पलट गई। हादसे में निडाना गांव के तीन युवकों की एक साथ मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि मरने वाले चारों युवक बीए और बीएससी के छात्र थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।