19 जून को होगी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक
Teachers Protests: हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की जिला कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को जंक्शन स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नांदेवाल के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में सभी उपशाखाओं के अध्यक्ष, मंत्री सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। बैठक में शिक्षक संघ की लगातार मांग के बावजूद स्थानांतरण नीति लागू नहीं करने पर आक्रोश जताया गया। सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में डोर-टू-डोर जाकर नामांकन वृद्धि को बढ़ावा देने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया। सदस्यता अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। इसके तहत जुलाई के प्रथम सप्ताह में स्कूल-स्कूल जाकर सदस्यता अभियान का आगाज किया जाएगा। Hanumangarh News
प्रांत स्तर पर आंदोलन का लिया जा सकता निर्णय
बैठक में संगठन की मजबूती के लिए रणनीति तैयार की गई। शिक्षा व पाठ्यक्रम में क्या सुधार हो, नामांकन वृद्धि के लिए क्या किया जाए, हरित राजस्थान में अधिकाधिक पौधारोपण कैसे किया जाए, इन मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षकों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए इसमें विभिन्न उपशाखाओं से शिक्षकों को शामिल किया गया। बैठक के बाद संघ सदस्यों का शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों से मिला और मांगों से अवगत करवाया। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नांदेवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्य हरियाणा में हर तीन साल बाद शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन मांग लिए जाते हैं।
इसके बाद जहां रिक्त पद है वहां स्थानांतरण किया जाता है। ऐसे में सरकार से मांग है कि हरियाणा की तर्ज पर स्थानांतरण नीति लागू कर उसके अनुसार ही शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाए। प्रदेश संघर्ष समिति के संयोजक जोगेन्द्र मोठसरा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक 19 जून को बीकानेर में होगी। इसमें प्रांतीय स्तर पर आंदोलन का निर्णय लिया जा सकता है। Hanumangarh News
NEET UG 2025 Update: रोहित कुमार ने नीट यूजी में पाई 565वीं रैंक