अब पटियाला जाने वालो पर पड़ेगी टोल टैक्स की मार

Toll Plaza

एनएच 64 पर सफर करना हुआ महंगा

  • कालाझाड़ में लगे टोल टैक्स के रेट किए निर्धारित
  • सड़क बनाने का काम मुकम्मल

संगरूर (गुरप्रीत सिंह)। भटिंडा-जीरकपुर चार मार्गीय सड़क का निर्माण चाहे अभी पूरा नहीं हुआ लेकिन इस सड़क पर लगने वाले टोल टैक्स बैरियर चालू किए जा रहे हैं। एनएच 64 पर संगरूर से लेकर पटियाला तक का सड़क मार्गीय का काम पूरी तरह से मुकम्मल हो चुका है जिस कारण इस पर टोल टैक्स लगाना आरंभ हो रहा है और संबंधित विभाग ने इसकी दरों भी निर्धारित कर दी हैं।

वाहनों की फीस निर्धारत जानकारी के मुताबिक भवानीगढ़ से थोड़ा आगे कालाझाड़ गांव के समीप यह टोल टैक्स बैरियर बनाया गया है। राष्ट्रीय राज मार्ग अथॉरिटी द्वारा इस 41 किलोमीटर के लम्बे सड़क मार्ग पर सफर करने के लिए रेट तय कर दिए गए हैं।

अब पटियाला जाने वाले लोगों को इस बैरियर पर रुक कर अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। संबंधित अथॉरिटी ने यहां से निकलने वाले वाहनों की फीस निर्धारित की गई है एक तरफ, दोनों तरफ से आने जाने व महीने भर की इकट्ठी फीस की भी सुविधा दी जा रही है।

ट्रक व बस की ये होगी फीस

दो बसें और ट्रक (जिनमें दो एक्सल होंगे) उनके लिए एक तरफ का 265 रुपए, आने जाने का 395 रुपए अदा करना होगा। पूरे माह के लिए 8805 रुपए भरे जा सकते हैं। तीन एक्सलों वाले वाहन जो व्यापारिक तौर पर चलते हैं उनके लिए एक तरफ का 290 रुपए, आने-जाने में 430 रुपए अदा करने होंगे। पूरे माह (50 बार) के लिए 9605 रुपए देने होंगे। चार से छह एक्सलों वाले वाहनों को एक तरफ के 415 रुपए, दोनों तरफ के 620 और पूरे माह (50 बार) के लिए 13810 रुपए की फीस अदा करनी पड़ेगी।

छोटे वाहनों से होगी ये वसूली

निर्धारित किए गए रेटों के मुताबिक छोटे वाहन जिनमें कार, जीप, वैन एलएमवी वाहनों के एक बार निकलने पर 80 रुपए का टैक्स अदा करना होगा यदि छोटे वाहनों ने उस तरफ से वापिसी का टैक्स भी कराना है तो 115 रुपए की पर्ची कटवाकर आ-जा सकता है। इसके अलावा एलसीवी, एलजीवी या मिन्नी बसों के लिए एक तरफ का टैक्स 125 रुपए होगा और दोनों तरफ का 190 रुपए, यदि पूरे माह की फीस इकट्ठी भरनी है तो 4205 रुपए अदा करने पड़ेंगे।

ओवरसाइजड वाहनों के ये रेट

ओवर साईजड वाहनों (सात या ज्यादा एक्सलों वाले) के लिए एक तरफ का टैक्स 505 रुपए, आने-जाने का 755 रुपए और पूरे माह (50 बार) का 16810 रुपए होंगे। इस के अलावा जिले में चल रहे रजिस्टर्ड वाहनों (नेशनल पर्मिट के अधीन चल रहे वाहनों को छोड़ कर) के लिए अलग-अलग रेट तय किए गए है। इसमें यह भी तय किया गया है जिसके पास नान कम्रीशियल उद्देश्य के लिए अपना वाहन है और वह टोल प्लाजा की 20 किलोमीटर की दूरी के अंदर रहता है उनके लिए महीने भर का पास 245 रुपए में बनाया जाएगा।

बरनाला से पटियाला तक 2 टोल टैक्स करेंगे लोगों की सेवा

भटिंडा से जीरकपुर तक बने इस चार मार्गीय रोड पर लोगों को बड़ी संख्या टोल टैक्सों का सामना करना होगा। बरनाला से पटियाला तक लगभग 80 किलोमीटर के सफर दौरान लोगों को दो टोल टैक्सों से होकर गुजरना पड़ेगा। बरनाला से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर गांव बडबनर समीप टोल टैक्स लगाया जा रहा है।

इसके बाद पटियाला जाने वालों को भवानीगढ़ से होकर गांव कालाझाड़ फिर टैक्स अदा करना पड़ेगा। इस संबंधी बातचीत करते कई शहर निवासियों हरबंस सिंह, हरदेव सिंह, निरभै सिंह ने बताया कि टोल टैैक्स लगने कारण अब लोग अपने निजी वाहनों का प्रयोग बहुत कम करेंगे। उन्होंने कहा कि बेशक सड़कें बहुत ही अच्छी बनाईं गई हैं परन्तु सरकार को लोगों की जेब का ख़्याल भी रखना चाहिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।