शरीरदानी एवं नेत्रदानी माता निर्मला अग्रवाल इन्सां को दी श्रद्धांजलि

Tribute paid sachkahoon

परिजनों ने 11 जरूरतमंद परिवारों को राशन और 2 महिलाओं को दी पौष्टिक आहार किटें

  • धन्य हैं माता निर्मला अग्रवाल इन्सां, जो इस जहां से रूखस्त होकर भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन गईं : 45 मैंबर

सरसा (रविन्द्र रियाज/मनिंदर सिंह)। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के ज्वाइंट सीएमओ डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां की माता (Tribute Paid) व डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता संदीप कौर इन्सां की सास सचखंडवासी निर्मला अग्रवाल इन्सां के नामित नामचर्चा का आयोजन शाह सतनाम जी मार्ग स्थित धालीवाल पैलेस में किया गया।

इस मौके पर परिजनों, रिश्तेदारों, डेरा सच्चा सौदा मैनेजमेंट कमेटी सदस्यों, विभिन्न ब्लॉकों व सरसा के गणमान्यजनों सहित बड़ी संख्या में साध-संगत ने सचखंडवासी शरीरदानी माता निर्मला अग्रवाल इन्सां को भावभीनी श्रद्धांजलि (Tribute Paid) अर्पित की। इस मौके पर सचखंडवासी के परिजनों की ओर से 11 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया गया। साथ ही दो महिलाओं को पौष्टिक आहार की किटें दी गई।

नामचर्चा की शुरूआत पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ और अरदास, विनती के साथ की गई। इसके पश्चात कविराज भाइयों ने चेतावनी प्रथाए भजन बोलकर मानव जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं इस अवसर पर पूज्य गुरु जी के अनमोल वचनों की ‘गड्डी अजल स्पैशल आनी’ रिकॉर्डिड सीडी भी चलाई गई, जिसे उपस्थित जनों ने एकाग्रचित हो श्रवण किया।

Tribute paid sachkahoonइस मौके पर 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां ने कहा कि शरीरदानी माता निर्मला अग्रवाल इन्सां मानवता भलाई के कार्यों में हमेशा आगे रहती थी। जब भी किसी जरूरतमंद परिवार की मदद की बात होती तो वे सबसे पहले उसकी मदद करती। उन्होंने कहा कि धन्य हैं माता निर्मला अग्रवाल इन्सां, जिन्होंने अपने पूरे परिवार को पूर्ण मुर्शिद के दर से जोड़ा और अंतिम समय तक पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां पर दृढ़ विश्वास के साथ राम-नाम के सुमिरन में तल्लीन रहीं।

45 मैंबर अमरजीत सिंह इन्सां ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धन्य हैं माता निर्मला अग्रवाल इन्सां, जो इस जहां से रुखस्त होकर भी शरीरदान व नेत्रदान करके इन्सानियत के काम आई हैं। ऐसी रूहें समाज के लिए प्रेरणा बन जाती हैं। उन्होंने कहा कि माता निर्मला अग्रवाल इन्सां का पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा में अनथक सेवादार हैं। उनके सुपुत्र डॉ. गौरव अग्रवाल शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में ज्वाइंट सीएमओ के रूप में सेवाएं दे रही हैं। वहीं पुत्रवधु संदीप कौर इन्सां डेरा सच्चा सौदा की प्रवक्ता के रूप में सेवा निभा रहे हैं।

इस मौके पर सचखंडवासी माता निर्मला अग्रवाल इन्सां के स्वजन डॉ. गौरव अग्रवाल इन्सां, संदीप कौर इन्सां, राजीव अग्रवाल इन्सां, संजीव अग्रवाल इन्सां, गिरिजा पीटर, रीमा अग्रवाल, रिद्विमा अग्रवाल, संदीप कौर इन्सां, रिशाल अग्रवाल, डेरा सच्चा के चेयरपर्सन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां, मोहन लाल इन्सां, पवन खां इन्सां, शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टर, पैरामैडिकल स्टाफ सदस्य, सच कहूँ के प्रबंध संपादक प्रकाश सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी गर्ल्ज कॉलेज की प्रिंसीपल गीता मोंगा इन्सां, शाह सतनाम जी ब्वायॅज स्कूल से अजमेर इन्सां सहित विभिन्न राज्यों के 45 मैंबर, ब्लॉकों के जिम्मेवारों सहित साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।