साध-संगत ने सचखंडवासी किरना देवी इन्सां को दी श्रद्धांजलि

परिजनों ने 5 जरूरतमन्द परिवारों को राशन और गर्म वस्त्र किए वितरित

बठिंडा। (सच कहूँ/सुखनाम) बीते दिनों अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजे ब्लॉक बठिंडा के एरिया अजीत रोड की सेवादार माता किरना देवी इन्सां नमित मंगलवार को श्री दुर्गा मन्दिर, मॉडल टाऊन में नामचर्चा आयोजित कर बिछुड़ी रूह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस मौके कविराजों ने शब्द बोले और डेरा सच्चा सौदा के पवित्र ग्रन्थ में से संतों-महात्माओं के पावन अनमोल वचन पढ़कर साध-संगत को सुनाए। इस मौके श्रद्धांजलि भेंट करते ब्लॉक भंगीदास सुनील इन्सां ने कहा कि माता किरना देवी इन्सां ने लगभग 40 साल पहले पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज से नाम की अनमोल दात प्राप्त की। माता किरना देवी इन्सां का पूरा परिवार ही डेरा सच्चा सौदा के साथ जुड़कर मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।

यह भी पढ़ें:– जानें, बरनाला की साध-संगत ने ऐसा क्या जिसकी हर जगह हो रही है प्रशंसा

इस मौके मधू भूषण जनरल सचिव पंजाब रिट., वन पाल संघ मालवा क्षेत्र तर बठिंडा ने भी माता किरना देवी इन्सां को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके भंगीदास अमरदीप इन्सां और एरिया भंगीदास गुरजंट सिंह इन्सां ने इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ दु:ख साझा करने के लिए पहुंची साध-संगत, रिश्तेदारों, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं, राजनेताओं और नगरवासियों का धन्यवाद किया। नामचर्चा दौरान परिजनों ने 5 जरूरतमन्द परिवारों को राशन और गर्म वस्त्र वितरित किए। इस मौके डिप्टी मेयर मास्टर हरमन्द्र सिंह, काऊंसलर और सीनियर अकाली नेता हरपाल सिंह ढिल्लों, कुलतार सिंह सिंचाई विभाग, पटवार यूनियन के सचिव उदय चन्द, ब्लॉक 15 मैंबर, सुजान बहनें, विभिन्न समितियों के जिम्मेवारों, सेवादारोंं के अलावा क्षेत्रवासी, रिश्तेदार, स्नेही और बड़ी संख्या में साध-संगत उपस्थित थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।