उत्तर कोरिया पर लगेंगी सबसे बड़ी पाबंदियां : ट्रंप

Donald Trump, China, Act

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरिया पर ‘अब तक की सबसे बड़ी’ पाबंदियां लगाने की शुरुआत कर रहे हैं। अपने भाषण में कल ट्रंप ने कहा, “आज मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर अब तक की सबसे बड़ी पाबंधियां लगाने की शुरुआत कर रहा है।” ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का वित्त मंत्रालय जल्द ही उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रमों और सैन्य शक्ति के लिए पैसा मुहैया कराने वाले राजस्व और ईंधन के स्रोत को खत्म करने के लिए कदम उठायेगा। उन्होंने कहा, “इन प्रयासों का लक्ष्य उत्तर कोरिया को पाबंदियों से बचाने में मदद करने वाले पोत, नौ-परिवहन कंपनियां और व्यापारिक कारोबार हैं।”