तुर्की ने तहरीर अल-साम को आतंकवादी संगठन घोषित किया

Tehri al-Saam

इस्तांबुल (एजेंसी)। तुर्की  ने सीरिया के विद्रोही संगठन तहरीर अल-साम (Tehri al-Saam) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। शुक्रवार को प्रकाशित राष्ट्रपति के आदेश में यह जानकारी दी गई।

संयुक्त राष्ट्र के जून में ही तहरीर अल-साम को आतंकवादी संगठन अल कायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएस) को लाभ पहुंचाने वाले संगठनों की सूची में सूचीबद्ध कर दिया था।

सीरिया की बशर अल असद सरकार सीरिया के उत्तरी पश्चिम हिस्से में तहरीर अल-साम के प्रभाव वाले क्षेत्र में हमले करने की योजना बना रही है।

रूस ने शुक्रवार को कहा कि सीरिया की बशर अल असद सरकार को आतंकवादियों को इदलिब से बाहर खदेड़ने का पूरा अधिकार है। यहां मानवतावादी गलियारा बनाने के लिए वार्ता की जा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।