जापान तट पर ईंधन भरते वक्त दो अमेरिकी विमान दुर्घटनाग्रस्त

Two, American, Airplane, Crash

विमानों में एक F-18 फाइटर और दूसरा C-130 टैंकर था

वॉशिंगटन (एजेंसी) । अमेरिका के मरीन कॉर्पोरेशन के 2 एयरक्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हो गए (Two American airplane crash) । यह हादसा तब हुआ, जब जापान तट के पास एयरक्राफ्ट में ईंधन भरा जा रहा था। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने वाले विमानों में एक F-18 फाइटर और दूसरा C-130 टैंकर था। बता दें कि यूएस मरीन कॉर्पोरेशन अमेरिकी आर्म्ड फोर्सेज का एक ब्रांच है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद छह अमेरिकी मरीन लापता हैं।

हादसे के बाद से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मरीन कॉर्प ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि विमानों ने दक्षिणी जापान के इवाकुनी स्थित मरीन कॉर्प एयर स्टेशन से उड़ान भरी थी। हादसे के बाद से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बयान में बताया गया है कि हादसा उस वक्त हुआ जब विमान नियमित तौर पर होने वाली ट्रेनिंग में हिस्सा ले रहे थे।

  • स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक C-130 पर 5 क्रू मेंबर सवार थे
  • जबकि F-18 पर 2 क्रू मेंबर थे।
  • ओकिनावा स्थित फर्स्ट मरीन एयरक्राफ्ट विंग के प्रवक्ता सेकंड लेफ्टिनेंट एलिसा मोरेल्स ने मिलिट्री न्यूज साइट टास्क और परपज को बताया कि एक मरीन को जिंदा बचा लिया गया है।
  • हालांकि, इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि जापान में यूएस मिलिटरी के करीब 50,000 जवान तैनात हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।