गौवंश से भरा ट्रक सहित दो गिरफ्तार

Abohar News

ट्रक में लादी गई 7 गायों सहित 18 गौवंशों को गौशाला में भिजवाया

  • रास्ते की रेकी कर रही पायलट गाड़ी हुई फरार

अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) गौवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाही (Abohar News) करते हुए गौ प्रेमियों व बजरंग दल हिंदोस्तान की टीम ने फाजिल्का रोड़ गांव बुर्जमुहार के पास गौवंश से भरे एक ट्रक को रोककर दो लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि 18 गौवंशों को गांव सप्पांवाली की गौशाला में भिजवा दिया गया। थाना नं. 1 की पुलिस ने कार्रवाही शुरु कर दी। इस बारे में जानकारी देते हुए बजरंग दल हिंदोस्तान के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि बठिंडा के नजदीक गांव जंडवाला से एक ट्रक में लाद कर कुछ गौवंशों को ले जाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:– मोगा में गुरुद्वारा साहब कमेटी के पूर्व सचिव ने खुद को गोली से उड़ाया

जिस पर गौ-प्रेमियों ने उक्त ट्रक का पीछा किया और अबोहर के फाजिल्का रोड पर गांव बुर्जमुहार के पास जब उक्त ट्रक को रुकवाना चाहा तो ट्रक चालक ने ट्रक सहित वहां से भागने का प्रयास किया। जिस पर गौ-प्रेमियों ने शोर मचाया और मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक को घेर कर उस पर पत्थर बाजी शुरु कर दी। वहीं सूचना मिलते ही थाना नं. 1 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक चालक और परिचालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

जबकि ट्रक में लादी गई 7 गायों सहित 18 गौवंशों को सुरक्षित तरीके से ट्रक से उतार कर गांव सप्पांवाली की गौशाला में भिजवा दिया गया। (Abohar News) बलरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस ट्रक के आगे एक पायलट गाड़ी में सवार कुछ लोग रास्ते की रेकी करते हुए आगे-आगे चल रहे थे जो फरार हो गए। पता चला है कि ट्रक में लदी गायों को पंजाब से हरियाणा के रास्ते जम्मू-कश्मीर ले जाया जा रहा था।