कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में दो दिन का अवकाश

holiday

जिला कलक्टर ने जारी किये आदेश (holiday)

हनुमानगढ़, सच कहूँ न्यूज। जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी व कोहरे को देखते हुए (holiday)  जिला प्रशासन ने बाल गोपालों को राहत प्रदान की है। जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के राजकीय व निजि विद्यालयों में दो दिन का अवकाश प्रदान किया है। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने जिला शिक्षा अधिकारी को जारी आदेश में जिले में कड़के की सर्दी व कोहरे के दृष्टिगत राजकीय व सभी प्रकार के निजि विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों को 8 जनवरी व 9 जनवरी का अवकाश प्रदान किया है। जिला प्रशासन के इस आदेश से हाड़ कंपाती सर्दी व बारिश के बीच छोटे बच्चों को राहत मिलेगी।

जिला कलक्टर ने कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूलों का समय शिविरा पंचाग के अनुसार प्रात: 10 से सायं 4 बजे तक रखा है। जिला कलक्टर ने उक्त आदेश की पालना न करने पर सम्बंधित संस्था की मान्यता रद्द करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने की बात कही है। विदित रहे कि श्रीगंगानगर जिलाप्रशासन ने देर रात एक आदेश जारी कर 7 जनवरी व 8 जनवरी का अवकाश निजि व राजकीय विद्यालयों में घोषित किया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।