अदन, यमन (एजेंसी)। यमन के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र हैड्रामाउट में अंतरराष्ट्रीय मेडिकल चैरिटी डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (एमएसएफ) के दो कार्यकतार्ओं का बंदूकधारियों ने अपहरण (Kidnapped in Yemen) कर लिया। एक सुरक्षा अधिकारी ने शिन्हुआ को रविवार को यह जानकारी दी। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि हैड्रामाउट के पश्चिमी क्षेत्र में यात्रा करते समय अज्ञात हमलावरों ने जर्मनी और मैक्सिको निवासी एमएसएफ के कार्यकतार्ओं का अपहरण कर लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले गए।
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र के निवासी एवं यमन के मानवीय समन्वयक के वरिष्ठ संचार सलाहकार रसेल गीकी ने पुष्टि की थी कि अबयान क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के पांच कर्मचारियों का अपहरण (Kidnapped in Yemen) उस वक्त किया गया था, जब वह एक फील्ड मिशन पूरा कर चुके थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।