पंजाब में एक पिस्तौल सहित दो लुटेरे गिरफ्तार

Dausa News
दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सैकड़ों अपराधी गिरफ्तार

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में जालंधर देहात की पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक एयर पिस्तौल, मोटरसाइकिल, एक मोबाईल और 200 रुपये बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें:– लगातार दूसरे दिन छाया घना कोहरा, सर्द हवाओं ने ठिठुराया

क्या है मामला

पुलिस उपाधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बुधवार को बताया कि अपराधियों की पहचान करनदीप सिंह ऊर्फ नोना और करनदीप सिंह ऊर्फ करन दोनो निवासी जलालपुर कलां के तौर पर हुई है। उन्होने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनो अपराधियों को 17 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने दो अन्य मामले भी सुलझाने में सफलता पाई है। पूछताछ दौरान अपराधियों ने बताया कि उन्होने 19 अप्रैल 2022 को पिपली गांव के सरकारी स्कूल की लैब से तीन एलईडी मॉनीटर, एक लेजर प्रिंटर, एक टीवी, एक सीसीटीवी का डीवीआर चुराया था। इसी प्रकार उन्होने 21 अगस्त को दाना मंडी लोहियां से एक दुकान से दस हजार रुपए तथा बिजली का सामान चुराया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।