अमेरिका में दो सिखों की हत्या

कैलिफोर्निया पुलिस की जांच जारी

वाशिंगटन। कैलिफोर्निया में दो अलग-अलग घटनाओं में दो सिखों की हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 68 वर्षीय सुबाग सिंह और 20 वर्षीय सिमरनजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सुबाग सिंह 23 जून की सुबह से लापता थे। उनका शव एक नहर में पाया गया। उनके शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं।

पांच दिन पहले हुई सिमरनजीत की हत्या

वहीं दूसरी घटना में समरनजीत सिंह को 25 जुलाई को एक गैस स्टेशन के सामने गोली मार दी गई। सिमरनजीत इसी स्टेशन पर काम करता था। खबरों के मुताबिक, सिमरनजीत को गोली मारने वाले व्यक्ति ने कुछ दिन पहले उसके सहयोगी पर भी हमला किया था। सिख कम्युनिटी का कहना है कि इस तरह की घटना पहली बार नहीं हुई।

कैलिफोर्निया पुलिस अब सुबाग की मौत की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि एक बुजुर्ग की हत्या की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि सिंह की बॉडी नहर में कैसे पहुंची? पुलिस ने ये नहीं बताया है कि ये हेट क्राइम का मामला है या कुछ और।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।