फाजिल्का (सच कहूँ न्यूज)। Drug Smuggler Arrested: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार को पंजाब के फाजिल्का में हेरोइन, पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ खुफिया विंग की एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जिला फाजिल्का के सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करों की मौजूदगी के बारे में, सतर्क बीएसएफ के जवानों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संदिग्ध क्षेत्र की घेराबंदी की। उन्होने बताया कि अचानक, तस्करों ने जवानों की ओर दो राउंड फायर किए। Fazilka News
जवाब में, बीएसएफ के जवानों ने भी चेतावनी के तौर पर तस्करों की ओर दो राउंड फायर किए। बीएसएफ के जवानों ने गांव अमर सिंह, ढाणी फत्तूवाला, जिला फाजिल्का के बाहरी इलाके से दो तस्करों को सफलतापूर्वक पकड़ा और उनके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, चार जिंदा राउंड और दो आई-फोन बरामद किए। पकड़े गए तस्कर क्रमश: गांव- हजारा राम सिंह, जिला फाजिल्का तथा गांव- नौभेराम, जिला फिरोजपुर के निवासी हैं। पूछताछ के दौरान तस्करों ने मादक पदार्थों की खेप होने का खुलासा किया। बीएसएफ के जवानों ने बताए गए क्षेत्र में गहन तलाशी ली तथा धान के खेत से संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट (कुल वजन- 690 ग्राम) बरामद किया। Fazilka News
मादक पदार्थ पीले रंग के चिपकने वाले टेप में लिपटे हुए थे तथा पैकेट पर धातु की अंगूठी लगी हुई थी, जिससे पुष्टि होती है कि यह ड्रोन द्वारा गिराया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि निकट भविष्य में पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के आधार पर कुछ और गिरफ्तारियां तथा बरामदगी होने की उम्मीद है। हथियार और हेरोइन की खेप के साथ मादक पदार्थ तस्करों की यह महत्वपूर्ण गिरफ्तारी बीएसएफ जवानों की पेशेवर क्षमता और अदम्य साहस को दशार्ती है, जो सीमा पार से संचालित नार्को-सिंडिकेट के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– सरपंच गुरप्रीत ग्रेवाल ने बदली गांव कलाल माजरा की नुहार