70 दिन में 35 महिलाओं की चेन तोड़ी, दो गिरफ्तार

Thief, Accused, Arrested, Police, Rajasthan

जयपुर: मुहाना मंडी में सब्जी की खरीद-फरोख्त करने वाले दो सगे भाई कर्जे से आहत होकर शहर की महिलाओं का चेन छीनने लग गए। आखिरकार दोनों भाईयों को वैशालीनगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चेन स्नेचिंग के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ओमप्रकाश कुमावत (35) व उसका भाई हरिशंकर कुमावत (32) दुर्गा कॉलोनी कालवाड़ रोड झोटवाड़ा के रहने वाले है।

वारदात करने के लिए पाॅवर बाइक खरीदी थी

एडिशनल डीसीपी रतन सिंह ने बताया कि आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने के लिए दो माह पहले दो पॉवर बाइक खरीदी थी। ताकि वारदात करने के बाद आसानी से फरार हो जाए।

आरोपी वारदात करने के बाद रास्ते में खुद का शर्ट उतार लेते थे और टी-शर्ट पहन लेते थे। ताकि पुलिस नाकाबंदी के दौरान नहीं पकड़े। इस दौरान आरोपी नंबर प्लेट भी बदल लेते थे। आरोपियों के पास पुलिस को 8 फर्जी नंबर प्लेट मिली है। इन नंबर प्लेट को आरोपी वारदात करने से पहले पॉवर बाइक के लगाते थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।