उदयपुर हत्याकांड: NIA का तलाशी अभियान, डिजिटल उपकरण जब्त

NIA Raid

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को उदयपुर दर्जी हत्या मामले में राजस्थान में कई स्थानों पर तलाशी ली और डिजिटल उपकरण और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। एनआईए ने बयान में कहा,” एनआईए ने राजस्थान के उदयपुर जिले में एनआईए केस संख्या आरसी-27/2022/एनआईए/डीएलआई में नौ स्थानों पर तलाशी ली।

मामला उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल तेली की धारदार हथियारों से लैस दो हमलावरों द्वारा हत्या से संबंधित है।” बयान में कहा गया है कि मामले में आरोपियों और संदिग्धों के परिसरों में तलाशी के दौरान डिजिटल उपकरण (मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड) और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। मामला शुरू में पुलिस स्टेशन धनमंडी, उदयपुर, राजस्थान में दर्ज किया गया था। एनआईए ने 29 जून को फिर से मामला दर्ज कर जांच अपने हाथ में ले ली थी।

भीलवाड़ा के मंगरोप कस्बे में एक दुकानदार की हत्या

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंगरोप कस्बे में मंगलवार देर रात एक कांग्रेस नेता के पुत्र एवं दुकानदार संजय की कार में चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस उपाधीक्षक सदर रामचंद्र चौधरी और मंगरोप थाना प्रभारी मोतीलाल रायका ने बताया कि मंगरोप निवासी संजय (35) पुत्र मंगलवार रात अपनी दुकान बंद कर कार से बगलेश्वर महादेव दर्शन के लिए जा रहे थे कि उसके साथ कार में सवार मंगरोप का ही राहुल ने बगलेश्वर महादेव मार्ग पर संजय पर चाकू से दो से तीन वार किये।

एक वार गले पर भी किया, जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद राहुल मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने जब कार में खुन से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। हत्या की खबर मंगरोप व आस-पास के गांवों में पहुंची तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। संजय कांग्रेस नगर अध्यक्ष भैरू लाल सोमानी के पुत्र थे। रायका ने बताया कि राहुल पूर्व में संजय के पास काम कर चुका था। अभी यह पता नहीं चल पाया कि आखिर किस बात पर हत्या कर दी गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।